सैमसंग ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ को लॉन्च कर दिया है. इसे मंगलवार को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. इन दोनों स्मार्टफोन्स को सबसे पहले MWC 2018 के दौरान पेश किया गया था. इनमें पुराने Galaxy S8 और Galaxy S8+ की तुलना में बेहतरीन कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही नए फीचर के तौर पर AR इमोजी को भी दिया गया है.
Samsung Galaxy S9 के 64GB मॉडल की कीमत 57,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 65,900 रुपये रखी गई है. वहीं Galaxy S9+ के 64GB मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 72,900 रुपये रखी गई है. सैमसंग ने भारत में 128GB वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया है. इन स्मार्टफोन्स को 16 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहकों को ये लिलैक पर्पल, कोरल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. रिटेल आउटलेट, सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
Galaxy S9 और Galaxy S9+ के लिए लॉन्च ऑफर के तौर पर HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 6,000 रुपये का कैशबैक और Paytm Mall पर भी शॉपिंग करने पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी पुराने सैमसंग स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर भी अतिरिक्त 6,000 रुपये की छूट देगी.
लॉन्च ऑफर्स के तौर पर टेलीकॉम कंपनियो के भी ऑफर्स भी इन स्मार्टफोन्स के साथ दिए गए हैं. इनमें से एयरटेल की ओर से 2TB डेटा प्लान (9,900 रुपये डाउनपेमेंट, 24 महीने के लिए प्रतिमहीने 2,499 रुपये) और जियो की तरफ से 4999 रुपये में एक साल के लिए 1TB डेटा दिया जाएगा. साथ ही वोडाफोन की तरफ से 399 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान पर एक साल के लिए नेटफ्लिक्स मुफ्त में दिया जाएगा.
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ के स्पेसिफिकेशन्स और खूबियां
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 10nm 64 बीट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8 ओरियो बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर चलेंगे और इनमें IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Gigabit LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, USB Type-C, Bluetooth 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट मौजूद है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट में f/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. वहीं Galaxy S9 के रियर में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ सुपर स्पीड डुअल पिक्सल (f/1.5-f/2.4 अपर्चर) 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है.
इसी तरह Samsung Galaxy S9+ के रियर में डुअल OIS के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरों की अलग-अलग बात करें तो एक कैमरा वाइड एंगल लेंस वाला है, जिसमें सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस f/1.5-f/2.4 सेंसर मौजूद है. वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस वाला है, जिसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर मौजूद है.
Galaxy S9 में 4GB रैम और 3000mAh की बैटरी के साथ 5.8-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले दिया गया है. वहीं Galaxy S9+ में 6GB रैम और 3500mAh की बैटरी के साथ 6.2-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले मौजूद है.
इन दोनों स्मार्टफोन्स के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो दोनों का कैमरा सबसे बेहतरीन है. इनका कैमरा f/1.5 अपर्चर वाला होने की वजह से लो-लाइट में कमाल की तस्वीरें क्लिक करता है. वहीं इनमें 960 फ्रेम्स पर सेकेंड की रिकॉर्डिंग कैपेसिटी दी गई है. इसलिए इनमें स्लो मोशन वीडियो भी कमाल की बनती हैं.
इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऐपल के Animoji फीचर के जवाब में AR इमोजी दिया गया है. यानी इसकी मदद से आप खुद का ही वर्चुअल अवतार खड़ा कर सकते हैं और 18 अलग-अलग एक्सप्रेसन्स में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
इसके अलावा Galaxy S9 और Galaxy S9+ के कैमरा ऐप में Bixby विजन दिया गया है. इससे इन स्मार्टफोन्स में लाइव ट्रांसलेशन फीचर मिलता है. साथ ही इसी तरह के कई और आकर्षक फीचर मिलते हैं. इसके अलावा इस बार पिछले मॉडल की तुलना में फिंगरप्रिंट स्कैनर को कैमरे के नीचे रखा गया है. साथ ही बेजल्स को कुछ कम किया गया है और बेहतर स्पीकर्स मौजूद कराए गए हैं.