Samsung ने भारत में अपने Samsung Galaxy S7 Edge स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. कीमत में कटौती के बाद Galaxy S7 Edge 32GB वेरिएंट 35,900 रुपये और 128GB वेरिएंट 37,900 रुपये में ग्राहकों के लिए सेल में उपलब्ध है. कंपनी ने पुरानी कीमतों की तुलना में इन वेरिएंट्स पर 6 हजार रुपये की कटौती है.
फिलहाल नई सेल का फायदा ग्राहक ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए ले पाएंगे. साथ ही वैलिड रिटेल स्टोर्स पर QR कोड स्कैन करने पर 5,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक भी ग्राहकों को मिलेगा. Galaxy S7 Edge 32GB की कीमत 50,900 रुपये थी वहीं Galaxy S7 Edge 128GB की पुरानी कीमत 56,900 रुपये थी. इससे पहले भी इन वेरिएंट्स पर कटौती की गई थी, जिससे इनकी कीमत क्रमश: 41,900 रुपये और 43,900 रुपये हो गई थी. फिलहाल केवल 32GB वेरिएंट के लिए नई कीमत को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर देखा जा सकता है.
इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इस स्मार्टफोन को IP68 सर्टिफिकेशन दी गई है यानी यह 1.5 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट है. स्मार्टफोन की स्क्रीन QuadHD सुपर एमोलेड है, जिसका रिजोलुशन 1440X2560 पिक्सल है. इसके अलावा इसके डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन फंक्शन दिया गया है.