कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की जल्द ही बंद हो सकता है। जी हाँ, इसका कारण है सुनील ग्रोवर और कपिल के अन्य साथियों के चले जाने के बाद से इस शो की टीआरपी पर बड़ा असर पड़ाना। बता दें कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कॉमेडी शो को सलमान खान के शो से रिप्लेस किया जा रहा है।
डीएनए में छपी रिपोर्ट की मानें तो यह चैनल सलमान खान के शो के तीसरे सीज़न को लाने की पूरी तैयारी में है। सलमान, जो शो के पिछले दोनों सीज़न को होस्ट कर चुके हैं, एक बार फिर से टीवी पर बतौर होस्ट अपना जादू चलाते हुए नज़र आ सकते हैं।
बता दें कि सोनी सलमान खान के इस शो को आठ साल बाद वापस लेकर आ रहा है। उस दौरान इस शो को काफी पसंद किया गया था। रिललिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान के अंदाज को भी काफी पसंद किया जाता रहा है। यही कारण है कि सोनी टीआरपी बढ़ाने के लिए सलमान खान का यह शो वापल लेकर आ रही है।
शो के कई चहिते चेहरे छोड़कर चले जाने के बाद से कपिल शर्मा के इस शो की रेटिंग दिन पर दिन गिऱती जा रही है। ‘दस का दम’ शो काफी हिट रहा और रेटिंग के मामले भी शानदार शो साबित हो चुका है।