मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में उनकी बहन का रोल करने वाली एक्ट्रैस आशिका भाटिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।
उनके चर्चा का विष्य बनने की वजह हैं कि वह अब बला की खूबसूरत हो गई हैं। आए दिन वह सोशल साइट इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि आशिका भाटिया का जन्म 15 दिसंबर 1999 को सूरत में हुआ था। आशिका को शुरू से ही एक्टिंग का शौक रहा है।
उन्होंने शुरुआती दौर में टीवी पर कई रोल में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर सबकों हैरान कर दिया था।
सूरज आर बडज़ात्या द्वारा निर्मित फिल्म प्रेम रत्न धन पायो के लिए सलमान खान के साथ आशिका भाटिया एक दमदार रोल में नजर आई थी।
साल 2011 में टीवी सीरियल परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी कुछ रंग प्यार जैसे बड़े सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इसमें लोगों ने उनकों खूब पसंद किया था।