मुंबई, 16 अप्रैल 2021
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। शाहरुख की इस चर्चित फिल्म में सलमान खानभी एक छोटे से रोल में दिखेंगे। सलमान खान ने पठान में कैमियो रोल कर रहे हैं। बताया गया है कि जब निर्माताओं ने सलमान से रोल के लिए फीस के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया कि ये शाहरुख की फिल्म है, इसलिए कोई फीस अपने रोल के लिए नहीं लेंगे।
सलमान ने कोशिशों के बावजूद नहीं लिए पैसे
यशराज बैनर के चले बन रही इस फिल्म में सलमान खान करीबब 10 मिनट के रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान फरवरी में इस फिल्म के लिए शूटिंग भी कर चुके हैं। शूटिंग के बाद जब आदित्य चोपड़ा ने सलमान से फीस को लेकर कहा तो उन्होंने अपने कैमियो के लिए कुछ भी चार्ज करने से इनकार कर दिया।
निर्माता सलमान को देंगे गिफ्ट
सलमान ने फिल्म के निर्माताओं से कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया तो अब मेकर्स कुछ अग सोच रहे हैं। बताया गया है कि प्रोडक्शन फिल्म रिलीज के बाद सलमान खान को किसी तरह का तोहफा दे सकता है जिसकी प्लानिंग वो कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सलमान को मेकर्स कोई गाड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।
सलमान और शाहरुख कई फिल्मों में दिखे हैं साथ
सलमान खान और शाहरुख खान हिन्दी सिनेमा के बड़े स्टार हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी करते रहे हैं। शाहरुख की 208 में आई फिल्म जीरो में भी सलमान ने कैमियो किया था। शाहरुख भी सलमान खान की ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘ट्यूबलाइट’ में छोटे-छोटे रोल में नजर आ चुके हैं।