बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कई टैलेंट्स को बॉलीवुड में जगह दिलाई है। स्नेहा उलाल, ज़रीन खान, सोनाक्षी सिन्हा, डेज़ी और अब इस लिस्ट में टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी नाम जुड़ने जा रहा है।
सलमान के एक नज़दीकी सूत्र के हवाले से कहा जा रहा है , ” सलमान ने जो स्पार्क सोनाक्षी सिन्हा में देखा था वही स्पार्क अब उन्हें मौनी रॉय में नज़र आ रहा है। वे मौनी को एकदम देसी साड़ी में लिपटी ट्रेडिशनल इंडियन हीरोइन के रूप में देखते हैं। वो मौनी को अपनी आने वाली फिल्मों में लांच करने की तैयारी में हैं।”
मौनी ने बिग बॉस के दौरान सलमान से अच्छी घनिष्ठता बनायी है। वो बिग बॉस के सेट पर रेगुलर जाती थीं क्यूंकि उनका शो भी इसी चैनल पर ऑन एयर था।
मौनी रॉय छोटे परदे का एक पॉपुलर नाम है। वो पिछले 6 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय सीरियल जैसे क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, डिवॉन के देव-महादेव, जूनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क़, नागिन में काम किया है।
हालांकि सलमान खान या मौनी रॉय की तरफ से इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गयी है।