मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों द बैंग टूर के लिए यूएस गए हैं। इस टूर में उनके साथ कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा और डेजी शाह भी गई हैं। उस दौरान उन्होंने वहां प्रेस कॉन्फ्रेस की। जिसकी वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में सलमान कैटरीना के कान में कुछ कहते दिख रहे हैं। जिसके बाद दोनों हंस पड़ते हैं। अब सलमान ने उनके कान में क्या कहा ये तो उन्हें ही पता होगा लेकिन वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
फिल्मों की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरु करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। वहीं कैटरीना फिल्म ‘जीरो’ और ‘ठग आॅफ हिंदूस्तान’ में नजर आएंगी।