बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया गया। उन्हें साल 2017 के ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड से नवाजा गया है। सलमान को ये पुरस्कार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता, प्रोड्यूसर, टीवी पर्सनैलिटी, गायक उनके योगदान और परोपकार के काम करने के लिए दिया गया है।
सलमान खान को हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटिश सांसद कीथ वाज ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। वाज ने कहा, “ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्डस ऐसी खास शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्होंने दुनिया में विविधता के लिए कोई खास काम किया हो और सलमान सही निश्चित तौर पर ऐसे लोगों में से एक हैं।”
उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘वो न सिर्फ लोगों के रोल मॉडल हैं बल्कि उन्होंने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए इंसानियत के कई काम भी किए हैं।’
वहीं, सलमान खान ने कहा कि, “आपने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए शुक्रिया। मेरे पिता ने ऐसा कभी सोचा नहीं होगा। यूं तो मुझे कई फिल्म अवॉर्ड मिले हैं, मगर इस अवॉर्ड की खुशी अलग ही है।”
ब्रिटिश संसद में कीथ वाज सबसे लंबे वक्त तक बने रहने वाले भारतीय मूल के सांसद हैं। इससे पहले ये पुरस्कार अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय को भी मिल चुका है। सलमान खान इस समय ब्रिटेन में अपने दबंग टूर पर हैं. शनिवार को वो बर्मिंघम में और रविवार के ओ2 एरिना में परफॉर्म करेंगे। टूर पर उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नाडीज, प्रभुदेवा, सूरज पंचोली और बादशाह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।