बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने कई नई अभिनेत्रियों को फिल्मों में ब्रेक दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने नई एक्ट्रेसेज को लेकर एक नसीहत भी दे डाली।
दरअसल सलमान खान पिछले दिनों अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख की बायोग्राफी ‘दि हिट गर्ल’ की लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे थे। इस मौके पर सलमान ने आजकल की अभिनेत्रियों को लेकर एक सलाह दी है।
आजकल की एक्ट्रेसेज बढ़ती कॉम्टीशन के चलते एक-दूसरे से मिलने से कतराती हैं, जबकि पुराने दिनों में ऐसा बिल्कुल नहीं था। उन्होंने कहा, ‘उन दिनों आशा आंटी, सायरा आंटी, हेलेन आंटी एक दूसरे की बहुत करीबी दोस्त हुआ करती थीं।’
सलमान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आजकल लड़कियों को उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। वे अच्छी जिंदगी जीती थीं। मुझे लगता है कि आजकल की पीढ़ी इससे बिल्कुल अंजान है। आजकल ऐसा कुछ बचा ही नहीं है। सलमान खान ने अभिनेत्री आशा पारेख से एक खास जुड़ाव के बारे में बात करते हुए कहा कि आशा पारेख जी उन्हें बहुत प्रिय हैं और वो उन्हें बचपन से जानते हैं। सलमान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं वाकई बहुत खुश हूं कि मैं पारेख जी की बुक लॉन्चिंग के इस खास मौक पर मौजूद हूंं।
इसके साथ ही सलमान के फिल्मी करियर की बात करें, तो सलमान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग खत्म की है। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में उनके अपोजिट चीनी एक्ट्रेस जू जू नजर आने वाली हैं।