Bollywood Actor,Salman khan,users troll,race3,dhinchak pooja

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का दूसरा गाना ‘सेल्फिश’ रिलीज़ होते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया हैं। खबरों की माने तो सोशल साइट्स पर सलमान के लिरिक्स लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहे हैं। Bollywood Actor,Salman khan,users troll,race3,dhinchak poojaकई लोग सलमान की ढिंचैक पूजा से तुलना भी करने लगे हैं। इस गाने में सलमान, बॉबी, जैकलीन और डेजी है, ये एक रोमांटिक नंबर है। गाने को आतिफ असलम और सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने गाया है। Bollywood Actor,Salman khan,users troll,race3,dhinchak poojaफिल्म का यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इसके हिंग्लिश में बोल खुद सलमान ने लिखे हैं। सोशल मीडिया पर सलमान का ये एक्सपेरिमेंट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। एक ट्रोलर ने लिखा- ‘जब सलमान भाई ढिंचैक पूजा मुड में हो और एक गाने लिखे।’

When bhai is in #dhinchakpooja mode and writes a song ??#Selfish #Race3ThisEid https://t.co/6kySvxAowz

— Sagar Paleja (@Sagar_Paleja) May 25, 2018

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई मैं आपका बड़ा फैन हूं, लेकिन आप सिर्फ एक्टिंग ही कीजिए। आपने आतिफ असलम की आवाज को बर्बाद कर दिया और यूलिया की कोई जरूरत नहीं थी। प्लीज भाई, सेल्फिश आतिफ असलम का सबसे घटिया गाना है, आपको कास्टिंग जैसी चीजें नहीं करनी चाहिए।’

Bhai i am a huge fan of yours, but please only do the acting thing. U are not meant for other things. U just ruined @itsaadee voice and iulia ventur wasnt even needed. Please bhai #selfish is the worst song of atif aslam. And u shouldnt do the casting thing also.

— Tage Tajo (@tage_tajo) May 25, 2018

एक यूजर ने लिखा- ‘पता चला कि सलमान खान ने सेल्फिश सॉन्ग लिखा है, पहले तो वे एक्टिंग में जीरो हैं और अब राइटिंग में भी। इस साल का सबसे घटिया गाना औऱ शायद फिल्म भी। एक यूजर ने तो यह भी कहा कि ‘अब सलमान कैसे ढिंचैक पूजा का मजाक उड़ाएंगे।’

#Selfish read somewhere that @BeingSalmanKhan has written the song. All my doubts are cleared now. First it was ZERO in acting now ZERO in writing too. Worst song of the year. Worst movie of the year for sure.

— Suman Raju (@sumanvraju) May 25, 2018

हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर का मजाक बनने पर कहा कि ‘2-3 फॉलोवर्स वाले लोग ट्रोल्स नहीं होते।’ सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर, सेल्फिश सॉन्ग के अलावा डेजी शाह के डायलॉग Our business is our business, none of your business को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है।