मुंबई: पूरी दुनिया में हर साल 17 जून का ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है। एेसे में शो ‘दस का दम’ में सलमान के लिए उनके पिता सलीम द्वारा एक मैसेज मिला, जिसे देखने के बाद सलमान भावुक हो गए। यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि अगर सलमान उस वक्त अपने घर होते तो अपने पापा को गले लगा लेते।
सलमान अपनी फैमिली के काफी करीब हैं। वह अपनी फैमिली से हमेशा प्यार करते हैं। खबरों की माने तो सलमान की जिंदगी खतरे में है क्योंकि सम्पत नेहरा नाम के एक स्थानीय गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई और एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की हेल्प से सलमान को मारने का प्लान बना रहे थे। इसी के चलते सलीम का अपने बेटे के लिए चिंता ज़ाहिर करना लाज़मी है।