बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ ही चैरिटी करने और जरूरतमंदों का ख्याल रखने के लिए काफी मशहूर हैं। उनके साथ काम करने वाले लोग भी लंबे समय से उनके साथ जुड़े हुए हैं। मगर एक खबर के अनुसार हाल ही में सलमान ने अपने तीन बॉडीगार्ड को नौकरी से निकाल दिया है।
एक वेब पोर्टल की खबर के अनुसार एक सोर्स का कहना है कि सलमान खान को पता चला था कि उनके बॉडीगार्ड उनसे जुड़ी बातों को बाहर पब्लिस कर रहे थे। जिसकी वजह से मीडिया में खबरें बनती थी और अफवाहें उड़ती थीं। सलमान खान को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत अपने तीन बॉडीगार्ड की छुट्टी कर दी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सलमान ने अपने 14 साल पुराने मैनेजर को भी जॉब से निकाल दिया था। कुछ दिन पहले ही सलमान खान और यूलिया को लेकर खबर आई थी कि सलमान ने सभी के सामने यूलिया पर चिल्ला दिया था। सलमान फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सलमान खान शो ‘दस का दम’ को फिर से होस्ट करते नजर आने वाले हैं। आठ साल पहले इसी शो से सलमान ने टीवी शो होस्टिंग में डेब्यू किया था।