ट्रिजर

इस बार भी ईद पर सलमान खान की फिल्म आएगी। सलमान खान हर साल ईद में ही अपनी फिल्म लातें है। इस ईद पर सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ आ रही है। आज ‘ट्यूबलाइट दूसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि इसका पहला पोस्टर बुधवार को रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में सलमान सलाम कर रहे हैं और उनके गले में बूट्स पड़े हुए हैं। इस पोस्टर में सलमान सलाम कर रहे हैं ‘क्या तुम्हें यकीन है?’ और उनके गले में बूट्स पड़े हुए हैं।

‘ट्यूबलाइट’ फिल्म के के डायरेक्टर कबीर खान ने इसे पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि जागो सलमान का सलाम अाया है।

फिल्म का पहला पोस्टर

शाहरुख का रिकॉर्ड तोड़ा
फिल्म सेंट्रल इंडिया (सीआई) को छोड़कर ऑल इंडिया डिस्ट्रिब्यूशन ने सभी अधिकारों को एनएच स्टूडियोज को 132 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, क्योंकि शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले’ के रिकॉर्ड को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया था।

शाहरुख खान भी हैं ‘ट्यूबलाइट’ में
कबीर खान निर्देशित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख खान ने कैमियो किया है।

‘ट्यूबलाइट’ ही‍रोइन एक चीनी अदाकारा हैं जिनका नाम जूजू है। निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है। ‘ट्यूबलाइट फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज हो रही है।