साल 2002 में सलमान खान खुद हिट एंड रन केस में फंसे हुए थे और अब उनको ऐसे में लोग उनके सड़क हादसों और सड़क नियमों पर बोलने का ट्विटर पर सलमान फैंस उनका खूब मजाक बना रहे हैं। बता दें कि सोमवार को ई- साइकिल लॉन्चिंग ईवेंट को दौरान सलमान खान ने रोड ऐक्सीडेंट्स से बचने के लिए सड़क नियमों का फॉलो करने की बात कही थी। अब इसी को लेकर सलमान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
Foothpath pe mat chalana Bhai 🙂
— SHAH RUKH KHAN. (@iamsrk_brk) June 5, 2017
Salman Khan lecturing on "road rage" is like Vijay Mallya giving a TED talk on "how to repay your debts on time."
— Sreeparna Mazumder (@Sreeep) June 6, 2017
‘वर्ल्ड एनवायरमेंट डे’ पर एक्टर सलमान खान ने अपनी चैरिटी बींग ह्यूमन ई-साइकिल लॉन्च कर काफी सुर्खिंया बटोरी और हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो और भाई सोहेल खान साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान के मुताबिक, ‘साइकिल बाइक से ज्यादा बेहतर है क्योंकि मोटरसाइकिल से रोड ऐक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं। मुंबई के फिल्मसिटी में शूटिंग के दौरान हाईवे पर लोग तूफान की तरह बाइक चलाते हैं।’
फिलहाल सलमान खान ईद पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।