साक्षी

टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज और एक मात्र टी-20 खेलने वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। भारत और विंडीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। लेकिन दूसरे मैच में भारत ने 105 रनो से शानदार जीत दर्ज की थी। पहले मैच में भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने 132 रनों की साझेदारी की थी। रहाणे ने 62 रन बनाए थे। वहीं धवन 87 रन बनाकर आउट हुए थे।

इस मैच के बाद टीम इंडिया काफी रिलेक्स मूड में नजर आई। कुछ खिलाड़ियों को पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान ड्वेन ब्रावो ने डिनर पर इनवाइट किया था। इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स ने भी खूब मौज-मस्ती की।

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अपने पति के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी साथ हैं। साक्षी ने ब्रावो और शिखर धवन के बच्चों के साथ समय बिताया। इसकी एक तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें तीनों गुस्से में मुंह बनाते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे दो बच्चे, धवन जूनियर और ब्रावो जूनियर। इस तस्वीर को अब तक 67 हजार लोगों ने लाइक किया है।