मुंबई: गुरुवार को राजस्थान में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए उन्हें पांच साल की सजा और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर को सुनते ही सभी काफी हैरान और निराश हैं। वहीं सलमान के बेहद करीब दोस्त साजिद नाडियावाला ने ‘बागी 2’ की न सिर्फ पार्टी कैंसिल कर दी बल्कि जोधपुर भी जाएंगे।बता दें कि सलमान ने 1996 में साजिद के साथ पहली बार जीत में काम किया था। इसके बाद उन्होंने “जुड़वा”, “हर दिल जो प्यार करेगा”, “मुझसे शादी करोगी”, “जानेमन” और “किक” में काम किया।
इनमें से किक एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जो कि साजिद ने बतौर डायरेक्टर पहली बार खुद ही डायरेक्ट की थी। अब वह इस फिल्म का सीक्वल “किक 2” बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं। जो कि 2019 में रिलीज़ होनी है, लेकिन सलमान को पांच साल की सजा होने के बाद इन फिल्मों का भविष्य फ़िलहाल अधर में लटक चुका है।