उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में संतों का कहना है कि अब राम मंदिर निर्माण का आंदोलन अगले हफ्ते पड़ने वाली गुरु पूर्णिमा के बाद तेजी से होगा। इसके लिए सभी संत सीतापुर स्थित नारदानंद आश्रम में इकट्ठा होकर मंदिर आंदोलन को तेज करने के लिए कार्य योजना तैयार करेंगे। इस बारे में नारदानंद आश्रम के प्रमुख स्वामी विद्या चैतन्य महाराज ने बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के राज्यों से विभिन्न अखाड़ों के संत आश्रम में जुटेंगे।
वहां वो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के रास्तों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा आगामी 9 जुलाई को है। इसी दिन से हम राम मंदिर निर्माण के लिए न सिर्फ संतों का, बल्कि आम लोगों का भी सहयोग जुटाने के लिए भी अभियान की शुरुआत करेंगे।
स्वामी चैतन्य ने बीते 27 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण वर्ष 2019 से काफी पहले शुरु हो जाएगा।