प्रणीत

विजयी क्रम जारी रखते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने थाईलैंड ओपन ग्रां प्री टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल के सेमीफाइनल में टूर्नामेंट के तीसरी वरीय प्रणीत ने थाईलैंड के पनाविट थोंगनुआम को हराया।

प्रणीत ने 36 मिनट के भीतर थोंगनुआम को सीधे गेमों में 21-11, 21-15 से मात दी. इससे पहले, क्वार्टर फाइनल मैच में प्रणीत ने थाईलैंड के ही खिलाड़ी कांटाफोन वांगचारोएन को हराया था।

टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में 24वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत का सामना इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनातन क्रिस्टी से रविवार को होगा। विश्व के 27वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टी ने एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मलेशिया के जू वेन सूंग को सीधे गेमों में 21-9, 21-18 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल की चुनौती खत्म हो गई है। सेमीफाइनल में चौथी वरीय थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूंगपान से उन्हें 21-19, 21-18 से मात दी।