'शेफ'

सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी किया है जिसमें सैफ किचन में खाना बनाते नजर आ रहे है। सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘शेफ’ इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। बता दें कि इससे पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होनी तय हुई थी। फिल्म में तेलुगु एक्ट्रेस पद्मप्रिया भी नजर आएंगी।

यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘शेफ’ की इंडियन कॉपी है। हॉलीवुड फिल्म ‘शेफ’ की कहानी एक ऐसे शेफ की है जो एक जाने माने रेस्टोरेंट की नौकरी छोड़कर अपने फूड ट्रक की शुरुआत करता है। फिर उसकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते है।

हॉलीवुड फिल्म ‘शेफ में फेवरु, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, सोफिया वर्गारा और स्कारलेट जोहानसन मेन रोल में थे। इस फिल्म की शूटिंग केरल, राजस्थान और गोवा में होगी। डायरेक्टर राजा कृष्णन और सैफ अली खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6 अक्टूबर को फैंस के बीच होगी।