एसएसपी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुए हिंसा को लेकर बीजेपी के सांसद राघव लखनपाल शर्मा के भाई और पांच अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

एसएसपी बबलू कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ‘सांसद के भाई राहुल, बीजेपी के एक नेता अमित गनेजा, जितेंद्र सचदेवा, सुमित जसूजा और अशोक भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।’ एसएसपी ने बताया कि इन लोगों को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। सहारनपुर की यह घटना 20 अप्रैल की है, जब कुछ लोग शब्बीरपुर गांव में भीमराव अंबेडकर की जयंती समरोह मनाने के लिए जुटे उसी दौरान हिंसा शुरू हो गई। घटना के दौरान कुछ दबंगों ने वहां मौजूद कई घरों को आग के हवाले कर दिया था।

आपको बता दें कि इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे। सहारनपुर में घटी इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की थी।

हिंसा के बाद बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने कहा था, ‘सहारनपुर में हुई घटना दर्दनाक है। बीजेपी की सरकार जातिवादी सरकार है। यह सरकार पक्षपात कर रही है। सहारनपुर की घटना पक्षपात की वजह से हुई है। कोई भी सरकार समाज को जोड़ती है, मगर बीजेपी की सरकार समाज को तोड़ने के लिए आई है।’
इस दौरान उन्होंने कहा था कि योगी सरकार राज्य में दलितों की रक्षा करने में विफल हैं। जिला प्रशासन और पुलिस पक्षपात कर रही है। सरकार की शह पर यहां जिला व पुलिस प्रशासन दलित विरोधी काम कर रहा है।