मुंबई : बॉलीवुड की बहुचर्चित संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी 27 साल बाद फिर से दर्शकों को बड़े परदे पर देखने की मिलेगी। ख़बरों के अनुसार निर्देशक महेश भट्ट साल 1991 में आयी पूजा भट्ट की हिट फिल्म सड़क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के दूसरे पार्ट में महेश भट्ट संजय दत्त और पूजा भट्ट को कास्ट करने का पूरा मन बना चुके हैं। फ़िलहाल इस फिल्म का काम जोरो शोरों से शुरू हो गया है और ये फिल्म अगले साल 30 अगस्त को रिलीज़ होगी।
जब से इस फिल्म का सीक्वल अनाउंस हुआ है पूजा की खुशी का ठिकाना नहीं है। हाल ही में पूजा भट्ट ने संजय और महेश भट्ट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक इंटरव्यू में पूजा ने फिल्म के बारे में कहा, सड़क-2 के हर फ्रेम में संजय दत्त होने वाले हैं। हालांकि इस बार मेरा किरदार थोड़ा अलग है। यह फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक संजू की ही फिल्म होगी।
इस फिल्म में कई युवा चेहरों को भी मौका दिया जाएगा और मै इस फिल्म में मैं अब तक के सबसे अलग किरदार में नज़र आउंगी। मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, जब हमने पहली सड़क बनाई थी तब संजय सिर्फ 32 साल के थे और अब वह 54 साल के रवि हो चुके हैं। सड़क में एक इमोशनल कनेक्शन था जिसे इस बार हम बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं। इतने सालों बाद इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में संजय को देखना दिलचस्प होगा।