smog

नई दिल्ली, रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस समय स्थिति अजीब हो गयी जब श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर स्मॉग की शिकायत करते हुए मास्क पहन कर आ गये.

एनजीओ ग्रीनपीस ने कहा है कि यह ‘दुखद’ है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम द्वारा आज तीसरे टेस्ट मैच में खेल हवा की खराब गुणवत्ता की शिकायत करते हुए रोक देने के बाद भारत को दिल्ली जैसे प्रदूषित क्षेत्रों में खेलों का आयोजन करने को लेकर ‘अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी’ का सामना करना पड़ा.

एनजीओ ने कहा कि भारत में हवा साफ करने में सबसे बड़ी बाधा ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’ की कमी है. इसका हल मैच रद्द करना या मैच के स्थान बदलना नहीं बल्कि हवा को ‘व्यवस्थित, समन्वित और व्यापक’ कदमों से साफ करने में है.

ग्रीनपीस इंडिया  के सीनियर कैंपेनर सुनील दहिया ने कहा, ‘यह खराब स्थिति है कि हमें ऐसे प्रदूषित स्थानों पर खेलों का आयोजन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.’