हरिद्वार, 8 जुलाई 2021
हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट: इस वक़्त दुःखद समाचार प्रााप्त हुआ है। बाबा बंशी वाले प्रभु के चरणों में लीन हुए । बाबा बंशी वाले के नाम से विख्यात बाबा का विशाल भंडारों के आयोजक व समाज सेवा की प्रतिमूर्ति बाबा बंशी वालो के लाखों भक्त थे । पूरे देश मे धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले बाबा जी के भक्तों को जैसे उनका समाचार मिला तो सभी शोक में डूब गए।।