क्रिकेट के भगवान व पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ सिंगर सोनू निगम की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है। इस फोटो में सोनू निगम के हाथ में बैट नजर आ रहा है, तो वहीं सचिन तेंदुलकर के हाथ में माइक नजर आ रहा है।
. @sonunigam ????? https://t.co/dYAQii21ZA
— sachin tendulkar (@sachin_rt) March 29, 2017
इस फोटो को सचिन या सोनू निगम नही बल्कि किसी अन्य अकाउंट के द्वारा ट्वीट किया है तो वहीं सचिन ने इसे रीट्वीट कर इस मिस्ट्री को और भी बड़ा दिया है। फोटो से साफ लग रहा है कि सचिन और सोनू की जोड़ी एक नये गाने के साथ आ रही है। सचिन के हाथ में माइक से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह भी गाने के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं।
So what exactly is @sonunigam doing with a bat? And who is the other guy? is it @sachin_rt ?
What this mystery project? pic.twitter.com/6fZ7AeHznp
— Noyon Jyoti Parasara (@NoyonSENSE) March 29, 2017
कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन के साथ एक कार्यक्रम में तबला भी बजाया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सचिन ने इस कार्यक्रम से पहले भी ऐसी ही एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें जाकिर के हाथ में बल्ला और सचिन के हाथ में तबला था।