नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के फैंस के लिए खुशखबरी है कि सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘ए बिलियन ड्रीम्स’ को एक और पुरस्कार मिला है। इस बॉयोपिक फिल्म को एक्सोलैड ग्लोबल फिल्म प्रतियोगिता 2018 (The Accolade Global Film Competition 2018) में पुरस्कार मिला।
इस फिल्म के बारे एक प्रशंसक ने लिखा, “भगवान की फिल्म”
‘क्रिकेट के भगवान’ यानी सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को द्खाया गया है। फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ सचिन तेंदुलकर के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बनने की कहानी है। लेकिन आपको बता दें कि यह फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ या ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फीचर फिल्म नहीं है, बल्कि ये एक डॉक्यू-ड्रामा है।
#Sachin #ABillionDreams wins yet another award… pic.twitter.com/49onapYWQF
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2018