महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस खिलाड़ी को शुभकामनाएं दीं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा-
Wish you a very Happy Birthday @sachin_rt Paaji. ?? You are and will always be the real Master Blaster! ??
— Virat Kohli (@imVkohli) April 24, 2018
तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक ड्रेंसिंग रूप साझा करने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा , ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन. आप हमेशा एक प्रेरणा बने रहेंगे. यह देखना अद्भुत है कि आप संन्यास लेने के बाद भी समाज के लिए योगदान दे रहे हैं. मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं.’
Happy Birthday dear @sachin_rt . You are and will always remain an inspiration . It’s wonderful to see you contribute towards society with some really good initiatives even after your retirement. Wish you success always. #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/aWQxZ9kRjV
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 24, 2018
तेंदुलकर के साथ वनडे मैचों में पारी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाजी वीरेद्र सहवाग ने कहा , ‘उस व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां, जो भारत में समय को रोक देता था. क्रिकेट के बल्ले को इतना बड़ा हथियार बनाने के लिए धन्यवाद , जो बाद में मेरे जैसे कई लोग भी इस्तेमाल कर सके.’
Woh sirf ek Cricketer nahi,
Duniya hai Meri !aur bahuton ki.
Many more happy returns of the day to a man who could stop time in India (literally) .Thank you for making the Cricket Bat such a great weapon, which later many like me could also use. #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/TVtpaxSiJz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2018
इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं कि सोशल मीडिया पर ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन’ का हैशटैग (# हैप्पीबर्थडेसचिन) ट्रेंड कर रहा था. सुरेश रैना और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस इकलौते बल्लेबाज के लिए ट्विटर पर भावुक संदेश लिखा.
रैना ने लिखा, ‘जिस व्यक्ति ने अरबों भारतीयों के एकजुट किया और वह जब भी बल्लेबाजी करने उतरता उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती. एक सपना जो वास्तविकता में बदल गया. सचिन एक भावना है … सचिन असाधारण है.’
To the man who united a billion Indians and brought a smile to their faces everytime he walked out to bat. A dream that he turned into reality.
Sachin is an emotion.. Sachin is a phenomena!
Happy birthday, Paaji!! @sachin_rt
#HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/PRVNVnAFVw
— Suresh Raina (@ImRaina) April 24, 2018
राहुल ने लिखा, ‘महान, क्रिकेट के भगवान सचिन. पाजी आप मुझे रोज प्रेरित करते हैं. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.’
The Legend, The God of Cricket – @sachin_rt ???
You inspire me everyday paaji, Happy Bday to you! ❤️?#HappyBirthdaySachin #GOD pic.twitter.com/3kJJV1PSLA— K L Rahul (@klrahul11) April 24, 2018
युवराज सिंह, इशांत शर्मा और हरभजन सिंह ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाइयां दीं.
Gotya master its time for cake ?? wishing you a very happy birthday lots of love and best wishes always ?? @sachin_rt #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/jCQgWFdCNG
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 24, 2018
सचिन ने भी वीडियो संदेश जारी कर बधाइयों के लिए आभार जताया है.
I cannot thank you all enough for sending so much love to me. It really means a lot! Deeply grateful ? pic.twitter.com/zVkPGMZdXf
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 24, 2018