सोमवार को रिलीज़ हुआ फिल्म सचिन-अ बिलियंस ड्रीम्स का पहला गाना। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी इस फिल्म के पहले गाने का नाम हिंद मेरे जिंद है। इस गाने को संगीत देने वाले और गाने वाले गायक और कोई नहीं बल्कि मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान हैं।
इस गाने में सचिन के बचपन में क्रिकेट की तरफ जूनून को दर्शाया गया है। अपने गुरु रमाकांत आचरेकर के साथ सचिन को बारिश में प्रैक्टिस करते हुए फिल्माया गया है और उनके भाई अजित तेंदुलकर का भी रोल दिखाया गया है।
ए.आर. रहमान ने सचिन की फिल्म का यह गाना ट्वीट भी किया। सचिन ने भी उन्हें धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया कि हम भारत के बेटे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। मेरी फिल्म के लिए गाना गाने के लिए धन्यवाद।
इस गाने में अंजलि और सचिन के शादी के वीडियो को भी दिखाया गया है। 2003 में हुए विश्व कप का भी एक वीडियो दर्शाया गया है जिसमे सचिन शोएब अख्तर कि गेंद पर छक्का लगा रहे हैं।
यह फिल्म 26 मई को रिलीज़ हो रही है। कई महान हस्तियों ने सचिन को बधाई भी दी है। शाहरुख के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, माधुरी दीक्षित और श्रेया घोषाल जैसे फिल्म सितारों ने भी सचिन को शुभकामनाएं दीं।