मुंबई : बिग बॉस 11 की मिस राइट कही जाने वाली कंटेस्टेंट हिना खान ने इस बार बिग बॉस को ही गलत कह दिया है। हमेशा घर के सदस्यों पर अपनी सोच थोपने वाली हिना खान ने इस बार बिग बॉस से ही पंगा ले लिया है। लास्ट एपिसोड्स में देखा गया कि घर के सदस्यों द्वारा हिना ,हितेन और बेनाफ्शा को कालकोठरी की सजा सुनाई गयी थी। जिसके बाद जेल में बंद हिना ,हितेन और बेनाफ्शा को लगभग दो दिन तक जेल में बंद रहना पड़ा। वैसे तो अब तक जितने भी घरवालों को कालकोठरी की सजा सुनाई जाती थी उन्हें अगले दिन दोपहर तक उनकी जेल की अवधि खत्म कर दी जाती थी। मगर इस बार हिना,हितेन और बेनाफ्शा की सजा काफी लम्बी चल गयी। जिसकी वजह से हिना काफी भड़क गयीं और बिग बॉस को ही अनफेयर कह डाला।दरअसल हुआ ये कि लास्ट फ्राइडे एपिसोड में घर में कप्तानी का टास्क आयोजित किया गया था।कप्तानी के तीनो दावेदारों (सभ्य साँची ,आकाश और बंदगी ) को घरवालों से अंडे लेकर अधिक से अधिक अंडे लेकर अपनी टोकरी में इकट्ठा करना था। लास्ट में जिसके पास सबसे ज्यादा अंडे होंगे वो ही सदस्य घर का नया कप्तान बन जाएगा।इस टास्क में शिल्पा ,अर्शी हितेन समेत अधिकतर घरवालों ने सभ्य साँची को अपने अंडे देकर जिताया। सिर्फ बंदगी के प्यार में पागल पुनीष ने ही अपना अंडा बंदगी को दिया। शिल्पा के कहने पर कप्तानी के लिए दावेदार आकाष ने भी अपना अंडा सभ्य को देकर कप्तानी का टास्क जीतने में उसकी मदद की।इसी बीच देखा गया कि सभ्य साँची के घर का नया कप्तांन बनते ही बिग बॉस ने उन्हें एक अधिकार दिया जिसके तहत वो जेल में बंद किसी एक सदस्य को बाहर निकाल सकते हैं। इस तरह सभ्य ने हितेन को जैसे ही जेल से बाहर निकाला हिना का चेहरा फीका पड़ गया। इसके बाद हिना ने अपनी भड़ास निकालते हुए बिग बॉस को ही अनफेयर कह डाला।आपको बता दें कि इससे पहले भी हिना कई बार लव और प्रियांक को घरवालों के खिलाफ उकसाने और घर में लड़ाई की जड़ माना गया। इससे पहले हिना खान पर शो की प्राइज मनी जीरो करवाने का भी आरोप लग चुका है। हर बार हिना खान खुद की गलतियों को कैमरे के सामने रोकर मिटाना चाहती हैं मगर कभी-कभी दर्शक खुद संदेह में पड़ जाते हैं कि हिना सच में कब रोती हैं और कैमरे के लिए कब ?