मुंबई : बिग बॉस 11 की शुरुआत पड़ोसियों की धमाकेदार एंट्री से हुई थी। जिस तरह से शुरुआत में पड़ोसी घरवालों ने सेलेब्रिटीज़ पर राज करा था उसे देखकर ये लग रहा था कि पिछले सीज़न की तरह ही इस बार भी कोई कॉमनर्स ही शो का विजेता बनेगा। मगर जिस तरह से एक-एक करके सभी कॉमनर्स घर से बेघर हो गए हैं उससे ये तो साफ़ हो गया है कि इस बार कॉमनर्स में वो दमखम नहीं है।
लास्ट वीकेंड के वार में बिग बॉस ने एक साथ दो-दो एलिमिनेशन करके पूरे घर को हिला कर रख दिया। बता दें कि लास्ट वीकेंड के वार में मेहजबीन और नए-नए बने घर के कप्तान सभ्य साँची सबसे कम वोट पाकर घर से बेघर हो गए हैं।एनाकोंडा नाम से फेमस मेहजबीन के घर से बेघर होने पर अर्शी के आंसू छलक उठे। जाते-जाते मेहजबीन ने हिना से भी गले मिला और कहा कि ”वो किसी की बुरी नहीं बन कर जाना चाहती इसलिए जो भी हुआ उसके लिए सॉरी ” घर के बेस्ट एंटरटेनर आकाश ने जाते-जाते मेहजबीन से कहा कि ”मेहजबीन आंटी आप ठीक हो ना ” ये बात सुनकर मेहजबीन समेत सभी घरवालें हंस पड़े।
दूसरी तरफ सभ्य साँची के एलिमिनेशन से सभी घरवाले काफी दुखी हो गए क्योँकि हितेन के अलावा पूरे घर में एक सभ्य ही थे जिनसे सभी घर वाले प्यार भी करते थे और उनकी बात भी सुनते थे। हाल ही में हुए कैप्टन्सी टास्क में भी सभ्य को जिताने के लिए पहली बार एकमत होकर समर्थन दिया।
लुसिंडा ,ज्योति के बाद अब सभ्य साँची और मेहजबीन के भी घर से बेघर होने के बाद कॉमनर्स के रूप में सिर्फ लव ही बचे हैं। हालांकि उन्हें भी सलमान कई बार शो में दिखने और अपना पार्ट अधिक से अधिक दिखाने की हिदायत दे चुके हैं।
एक साथ घर से दो-दो एलिमिनेशन होने की वजह से ये तो साफ हो गया है कि बहुत जल्द घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती है। इससे पहले पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री बन कर घर में आयीं ढिंचैक पूजा दूसरे ही हफ्ते में घर से बेघर हो गयी थीं।