गुरुग्राम में रेयान स्कूल प्रद्युम्न की हत्या के बाद रेयान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी भारी गुस्सा है। बड़ी संख्या में अभिभावक रेयान स्कूल पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने स्कूल के पास स्थित शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लोगों पर लाठियां बरसाईं। गुरुग्राम में रेयान स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान वहां मौजूद मीडियकर्मियों को भी चोटें आईं।
गुरुग्राम में मौजूद शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने प्रद्युम्न की हत्या को लेकर भी कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि रेयान स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी। स्कूल के मालिक पर कार्रवाई होगी। मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ केस दर्ज होगा।
उन्होंने आगे कहा कि हत्या में स्कूल की लापरवाही सामने आई। किसी के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी। जुवेनाइल एक्ट की धारा 75 के तहत होगी कार्रवाई। 7 दिन के अंदर सबूत समेत आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि परिजन जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो CBI जांच कराई जाएगी। अभिभावक स्कूल की मान्यता रद्द करने के खिलाफ हैं।
बता दें कि सात वर्षीय बच्चे प्रद्युम्न की गुरुग्राम के जाने माने स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बस कंडक्टर ने खुद कबूल किया है कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्या की है। गिरफ्तार बस कंडक्टर को आदालत में पेश किया गया जहाँ उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पीड़िता की मां ने प्रधानाध्यापिका को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। स्कूल के बाहर एकत्र परिजन लगातार कह रहे थे कि यहां के सिक्युरिटी गार्ड कई बार शराब पीकर आते हैं, कंडक्टर भी नशा करता था और स्कूल के पास शराब की दुकान भी है।
रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली। ख़बरों के मुताबिक़, 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी।