मुंबई, गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। जब स्कूल की लापरवाही सामने आयी तो मैनेजमेंट पर भी शिंकजा कसने लगा। गिरफ्तारी के डर से रेयान के मालिकों ने सोमवार को बांबे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी जिस पर आज सुनवाई होनी थी। लेकिन हाईकोर्ट ने ये सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। अब ये सुनवाई बुधवार को होगी। इस मामले में पिंटो फैमिली को एक दिन की राहत दे दी है। बुधवार को याचिका पर सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि गुड़गांव पुलिस की टीम मुंबई छानबीन के लिए पहुंच गई है इसलिए स्कूल मालिकों को भी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। और ऐसा नहीं है कि सिर्फ गुड़गांव के रेयान की ही सुरक्षा व्यवस्था में खामियां हैं। रेयान के लगभग हर स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूकें मिली हैं।
यही वजह है कि गिरफ्तारी की आशंका में रेयान ग्रुप के चेयरमैन, सीईओ और एमडी ने बांबे हाईकोर्ट में सोमवार को ही अर्जी लगा दी थी ताकि गिरफ्तारी की हालत में उन्हें अग्रिम ज़मानत मिल जाए। कोर्ट रेयान मैनेजमेंट की इस अर्जी पर अब बुधवार को सुनवाई करेगा।