गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या की जांच करने वाली एसआईटी ने स्कूल के पूरे स्टाफ से पूछताछ की। इस मामले में स्कूल के सभी अध्यापकों और अन्य स्टाफ को बुलाकर सवाल जवाब किए गए।
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सारे स्टाफ को पूछताछ के लिए तलब किया। एसआईटी ने बुधवार की देर शाम सारे स्टाफ को एक साथ स्कूल परिसल में पूछताछ के लिए तलब किया। एसआईटी ने आरोपी का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। उसके खून और सीमन सैंपल जांच के लिए मधुबन फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। इसके साथ ही आरोपी और मृतक के कपड़ों की जांच भी लैब में होगी।
वहीं दूसरी तरफ प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है कि बस कंडक्टर के पास चाकू कहां से आया और वह बाथरूम में चाकू साफ करने क्यों गया था।
वहीँ दूसरी तरफ यूपी में इसका असर दिखा है। जहाँ मेरठ पुलिस ने आज स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस हत्या के बाद परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ख़ासा चिंतित हैं। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुई। गाइडलाइन जारी करते हुए ADG मेरठ प्रशांत कुमार ने स्कूलों को सख्त आदेश भी दिए।
प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद से ही योगी सरकार और पुलिस प्रशासन ख़ासा सख्त है। यूपी के मेरठ में आज स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन जारी करते हुए मेरठ ज़ोन के ADG प्रशांत कुमार स्कूलों के सख्त आदेश दिए हैं।
ADG प्रशांत कुमार ने अपने आदेश में कहा की स्कूलों में टीचर सहित हर स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन जरूरी है। साथ ही स्कूल परिसर में बच्चों की निगरानी सीसीटीवी से की जाए। ADG मेरठ ने कहा की 10 दिन के अंदर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित होगा। साथ ही गाइडलाइन न मानने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।