गाज़ियाबाद, मंगलवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गाज़ियाबाद स्थित पावन चिन्तन धारा आश्रम में श्रीगुरु पवन जी के सान्निध्य में रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ।
श्रीगुरु पवन जी ने रुद्राभिषेक से पूर्व सभी को संबोधित किया और अपने संक्षिप्त वक्तव्य में धर्म के अनुकूल व्यवहार करना, ब्रह्मा-विष्णु जी के संवाद, धरती का प्रादुर्भाव, शिवरात्रि का अर्थ आदि के विषय में बताया। श्रीगुरु पवन जी ने सभी से आवाहन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के भगवान के आपत्तिजनक चित्रों का प्रचार किया जा रहा है, आप उनका विरोध कीजिए, अपने भगवान की मर्यादा का पालन कीजिए तभी आप अपनी मर्यादा का पालन कर पायेंगे। उद्बोधन के बाद सभी सदस्यों ने श्रीगुरु पवन जी के साथ रुद्राभिषेक किया और फिर भोले बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भोले बाबा की उपासना के लिए अनेक साधक जयपुर, मेरठ, बनारस, गोरखपुर, दिल्ली, गाज़ियाबाद आदि शहरों से आश्रम आये थे।