अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंडिया ‘ब्लू’ और इंडिया ‘रेड’ टीम की घोषणा की थी जिसमें रोहित शर्मा को इंडिया ब्लू की कमान सौंपी गई थी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक शानदार टीम इंडिया के चयन के लिए डी.बी. देवधर ट्रॉफी खेली जाने वाली है।
रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गयें हैं। जिस वजह से अब भारत के हरभजन सिंह आगामी घरेलू एकदिवसीय देवधर ट्रॉफी में चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर इंडिया ‘ब्लू’ टीम की कमान संभालेंगे। रोहित के अलावा केदार जाधव भी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई ने गुरुवार एक बयान जारी कर कहा कि रोहित के घुटने में चोट लगी है और बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, वहीं जाधव को पेट से संबंधित समस्या के कारण आराम करने के लिए कहा गया है।
ये थी टीम
इंडिया ब्लू– रोहित शर्मा (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हरभजन सिंह, कुणाल पंडया, शहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, श्रादुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, पंकज राव