मोहाली (13 दिसंबर): श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नया इतिहास रचा है। रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक दिवसीय मैच में दूसरा दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाए।
वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 24 फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में 200 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी।
टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में कंगारू के खिलाफ लगाया था। रोहित ने इस मुकाबले में 158 गेंदों का सामना करने हुए 209 रन बनाए थे।