दिग्गज टेनिस खिलाड़ी 35 वर्षीय रोजर फेडरर ने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। फेडरर ने पीट सम्प्रास का रिकार्ड तोड़कर आठवां विम्बलडन खिताब जीता। सैंप्रास और रेनशॉ के नाम सात-सात बार विंबलडन जीतने का रिकॉर्ड है।
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6.3, 6.1, 6.4 से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीता।
खिताब जीतने के बाद फेडरर ने कहा, ‘‘पीट को हराने के बाद मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होउंगा । मुझे लगा था कि कभी विम्बलडन फाइनल तक पहुंचूंगा और जीतने का कोई मौका मिलेगा। कभी सेाचा नहीं था कि आठ खिताब अपने नाम करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं एक बार फिर खिताब जीतूंगा पर इस स्तर पर कभी नहीं सोचा था। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो मैं हंस देता।
फेडरर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में स्पेन के राफेल नडाल के 15 खिताब से चार खिताब आगे हैं। फेडरर ने ओपन एरा में सर्वाधिक आयु में विंबलडन खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने 35 साल 342 दिन की आयु में यह खिताब जीता है।
फेडरर के ग्रैंड स्लैम – 19
आस्ट्रेलियन ओपन 5
2004, 2006, 2007, 2010, 2017
फ्रेंच ओपन 1
(2009)
विम्बलडन 8
2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017
यूएस ओपन 5
2004, 2005, 2006, 2007, 2008