फेडरर

रोजर फेडरर ने जीत की लय जारी रखते हुए रोजर्स कप फाइनल में प्रवेश किया। फेडरर ने लगातार अपना 16वां मैच जीता है। फेडरर ने शनिवार को नीदरलैंड के गैर वरीय रोबिन हासे को 6-3, 7-6 से शिकस्त देकर साल के अपने छठे फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में फेडरर की भिड़ंत अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी। बीस वर्षीय ज्वेरेव ने दूसरे सेमीफाइनल में डेनिस शापोवालोव को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। फेडरर से पहले एंडी मरे और जोकोविच चोट की वजह से इस टूर्नमेंट से बाहर हो चुके थे।

फेडरर की निगाहें तीसरे रोजर्स कप खिताब जीतने पर लगी हैं लेकिन यह मॉन्ट्रियल में उनका पहला होगा क्योंकि उन्होंने 2004 और 2006 में टोरंटो खिताब जीता था। बता दें कि फेडरर इस इवेंट में शामिल ही नहीं होने जा रहे थे। जीत के बाद फेडरर ने कहा कि टूर्नमेंट में शामिल होने का उनका फैसला सही था।