रोजर फेडरर आठवीं बार विंबलडन का खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। फ़ेडरर 11वीं बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए। फ़ेडरर का यह रिकॉर्ड 29वां ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल होगा। फेडरर ने आख़िरी बार 2012 में यह ख़िताब अपने नाम किया था। हैंफेडरर ने सेमीफाइनल मैच में टॉमस बेर्डिच को 7-6(7-4), 7-6(7-4), 6-4 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में फेडरर का सामना 7वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन चिलिच से होगा। इसके साथ ही वे विंबलडन फ़ाइनल खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी बन जाएंगे। फेडरर से पहले यह रिकॉर्ड केन रोसवेल के नाम था जिन्होंने 39 साल की उम्र में विंबलडन का फाइनल खेला था।
वहीँ, स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा पहली बार विम्बलडन चैंपियन बनी। मुगुरूजा ने पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को हराकर यह ख़िताब अपने करियर का पहला विम्बलडन वूमेंस सिंगल ग्रैंडस्लैम जीता।
मुगुरूजा ने वीनस विलियम्स को सीधे सेटों में 7-5, 6-0 से हराया। मुगुरूजा ने शानदार खेल दिखाते हुए वीनस को 77 मिनट में हरा दिया। वह विम्बलडन जीतने वाली दूसरे स्पेनिश खिलाड़ी बनी, बता दें कि वह दो साल पहले अपने पहले विम्बलडन फाइनल में वीनस की बहन सेरेना से हार गयी थीं।
अपना नौंवा विम्बलडन फाइनल खेल रही वीनस पहले सेट में क्रास कोर्ट विनर से 3-2 से आगे थी लेकिन बाद में मुगुरूजा ने दो सेट प्वाइंट बचाकर इसे जीत लिया।