अपने 36वें जन्मदिन के एक दिन बाद स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने मॉन्ट्रियल मास्टर्स के पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के पीटर पोलांस्की को 6-2, 6-1 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में पहुंचे। अगले दौर में वह स्पेन के डेविड फेरर से भिड़ेंगे। डेविड फेरर ने अमेरिका के जैक सोक को 7-6, 3-6, 6-1 से मात दी थी।
इस वर्ष जुलाई में विंबलडन का खिताब जीतने वाले फेडरर का यह पहला मैच था और विंबलडन के बाद उनकी यह पहली जीत है। इस वर्ष दो ग्रैंडस्लैम सहित पांच खिताब जीत चुके फेडरर के सामने पोलांस्की ने दो बार डबल फाल्ट किए। फेडरर ने इस वर्ष 34 मैचों में केवल दो ही हारे हैं
दूसरी तरफ, स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी पहले दौर में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच को 6-1, 6-2 से आसानी से हराया। नडाल के सामने अब कनाडा के 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव होंगे।
फ्रांस के खिलाड़ी गोएल मोनफिल्स ने विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी केइ निशिकोरी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 7-5, 7-6, से मात दी। अब उनका सामना स्पेन के रॉबर्ट बॉटिस्टा अगुट से तीसरे दौर के मुकाबले में होगा।
एक अन्य मुकाबले में नौवें वरीय डेविड गाफिन को दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी हयोन चिउंग ने 7-5, 6-3 से पराजित किया, जबकि छठे वरीय मिलोस राओनिक एडियन मनारिनो से 4-6, 4-6 से मुकाबला हार गए। अमेरिकी खिलाड़ी सेम क्वेरी ने तीन सेट तक चले मैच में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-1, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी।