गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चार महिलाओं से गैंगरेप होने की खबर सामने आई है। जेवर थाना इलाके के साबौता गांव के पास बुधवार की रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार के साथ लूटपाट की। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं कार में सवार चार महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। ग्रेटर नोएडा के जेवर के पास बदमाशों ने पीड़ितों की कार रोककर इस वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जेवर से बुलंदशहर जाने वाले रोड से एक परिवार कार से जा रहा था। कार में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे। रास्ते में बदमाशों ने उनका पीछा किया और कार की टायर में गोली मारकर रोक दिया। कार रुकने के बाद 5 से 6 बदमाश कार के पास पहुंचे. कार में चार महिलाएं मौजूद थीं, उनके साथ एक युवक भी भी मौजूद था, जिसे बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।

बदमाशों ने पहले तो सभी महिलाओं को बंधक बनाया, फिर लूटपाट की। जब इसका विरोध किया गया तो बदमाश महिलाओं को खींचकर खेतों में लेकर गए, जहां महिलाओं के साथ गैंगरेप किया गया। सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि महिलाएं बुलंदशहर में बीमार बहन से मिलने जा रही थीं। एक पीड़ित ने बताया कि इस वारदात को 6 बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। लूटपाट के बाद उन लोगों ने महिलाओं के साथ बारी-बारी से रेप किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि जेवर के रहने वाले एक शख्स का रिश्तेदार बुलंदशहर में एक अस्पताल में भर्ती था। उसकी तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोग बुधवार की रात करीब दो बजे कार में सवार होकर रिश्तेदार को देखने के लिए बुलंदशहर के लिए निकले।

बदमाशों ने 44 हजार रुपये नकद और महिलाओं के जेवरात लूट लिए। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के बल पर गैंगरेप किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है।