महराजगंज जिले में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस ने कुर्थिया गांव निवासी 18 वर्षीय जावेद अख्तर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक रोडवेज बस को लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने दौड़ाकर बस को रोक लिया, जबकि मौका देख चालक फरार हो गया। मौत की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इससे घंटों आवागमन बाधित रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीराम पाल मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो बस ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं।