Accident

महराजगंज जिले में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस ने कुर्थिया गांव निवासी 18 वर्षीय जावेद अख्तर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद चालक रोडवेज बस को लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने दौड़ाकर बस को रोक लिया, जबकि मौका देख चालक फरार हो गया। मौत की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इससे घंटों आवागमन बाधित रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीराम पाल मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो बस ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं।