बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर आरजेडी के प्रवक्ता सनोज यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी कार्यकर्ता, सनोज यादव ने तेज प्रताप पर यह आरोप लगाया है। सनोज यादव ने कहा कि उन्हें इफ्तार पार्टी में बुलाया गया था, जहां तेज प्रताप ने उनके साथ धक्कामुक्की की।
शुक्रवार को लालू ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार में शामिल होने के लिए सनोज यादव पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान सनोज यादव का तेज प्रताप के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सनोज यादव का आरोप है कि इसके बाद तेज प्रताप ने मेरे घर के अंदर मेरी जमकर पिटाई की और गाली-गलौज भी की।
यादव ने कहा कि मुझे भी समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार हुआ क्या। मैं तेज प्रताप को तबसे जानता हूं, जब वह स्कूल जाते थे। मगर आज जब मैं इफ्तार पार्टी में गया, वह अचानक अपने कमरे से बाहर निकले और मुझे आरएसएस का एजेंट कहने लगे। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मेरी पिटाई शुरु कर दी।
वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि सनोज से तेज प्रताप की नाराजगी का कारण कुछ और ही है। फिलहाल इस मामले में तेज प्रताप या लालू यादव की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।