मुंबई: कंगना रनौत के द्वारा लगाये सनसनीखेज आरोपों के बाद आखिरकार ऋतिक रोशन नें अपनी चुप्पी तोड़ते हुए काफी कुछ बोला .ऋतिक रोशन नें एक टीवी इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने सुज़ैन से तलाक बेवफाई के चलते नहीं लिया और ना ही मेरी शादी टूटने की वजह मेरा कोई अफेयेर था .ये सारी बाते बिलकुल दकियानुसी और बेबुनियादी हैं.
ऋतिक नें बताया कि उनकी पूर्व पत्नी सुजैन नें भी कई बार इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि ऋतिक से तलाक लेने की वजह उनकी बेवफाई नहीं बल्कि हमारी आपसी तालमेल में आई कमी थी.ऋतिक नें भी इसी बात को दोहराते हुए बताया अकसर ही ऐसा देखा जाता है कि जब किसी फिल्म स्टार्स का तलाक होता है तो लोग बिना सच जाने ही फिल्म एक्टर को ही दोषी साबित कर देते हैं और ऐसी भी बातें करने लगतें हैं कि ”इसी एक्टर नें कुछ किया होगा,इस एक्टर के तो अकसर ही किसी लड़की के साथ चर्चे आते थे.” मगर जो पूरी तरह से गलत होता है.
हर बार तलाक की वजह बेवफाई ही नहीं होती बल्कि एक दूसरे के साथ रिश्ते में आयीं दूरियां भी होती हैं .ऋतिक नें ये भी बताया कि वो और सुजैन आज भी एक अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों की वजह से आज भी वो एक दूसरे के साथ एक बेनाम रिश्ते में जुड़े हुए हैं.
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान नें साल 2000 में लव मैरीज की थी और इनके रिहान और रिदान दो बच्चें भी हैं .मगर साल 2014 में इनके शादी-शुदा ज़िन्दगी में एक ऐसा तूफ़ान आया कि इनका रिश्ता ही टूट गया.सूत्रों के मुताबिक़ वो तूफ़ान और कोई नहीं बल्कि कंगना के साथ ऋतिक का और अर्जुन रामपाल के साथ सुजैन का लिंकअप था.आपको बता दें कि तलाक के बाद भी ऋतिक-सुजैन अकसर ही कई बार साथ देखे जाते हैं .कई पार्टीज और वेकेशन पर आज भी ऋतिक-सुजैन अपने बच्चों को साथ लेकर जाते हैं .जिस तरह से पिछले दिनों सुजैन नें ऋतिक का फेवर करते हुए कंगना पर हमला बोला था उसे देखकर तो यही लगता है कि शायद ऋतिक जो कह रहे हैं वो शायद सच ही होगा.