grammy

ग्रैमी अवार्ड समारोह में सबने अपने धमाकेदार अंदाज से धूम मचाई। ग्रैमी अवार्ड द रेकॉर्डिंग अकादमी की ओर से आयोजित किया जाता है।

grammy4

रीटा ओरा भी रेड कार्पेट पर स्पॉट हुई उन्होंने ब्लैक कलर की लॉन्ग कट वाली ड्रैस पहनी हुई थी। इस कट की वजह से उन्हें काफी शर्मसार होना पड़ा। वह वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार होने से बचने के लिए अपने हाथ का इस्तमाल कर रही थी। उन्होंने कट के आगे हाथ रखकर अपने प्राइवेट पार्ट्स को ढका।

grammy3

बता दें कि अवॉर्ड के रेड कारपेट पर Coco Austin काफी बोल्ड ड्रैस में पहुंची। वह बिना इनयवियर नजर आई। उनकी ड्रैस से नजर आ रहा था कि वह ना ही ब्रा ना ही अंडरवियर पहनकर आई हैं।

grammy3

Patrick Starrr भी कुछ अजीब सी ड्रैस पहन कर आई थी उनका तो प्राइवेट पार्ट साफ दिखाई दिए।