मुंबई : एक्टर ऋषि कपूर का गुस्सा एक बार फिर सरेआम फूट गया। इस बार उनके गुस्से का शिकार बॉलीवुड के दो दिग्गज निर्देशक बनें हैं। एक शो के दौरान ही अपने बेटे रणबीर कपूर की असफलता के लिए ऋषि कपूर ने रणबीर की फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर्स को कसूरवार ठहराते हुए उन्हें जम कर लताड़ा है। ऋषि कपूर अपने गुस्से की भावनाओं में इतना अधिक बह गए कि उन्होंने अनुराग बासु और अनुराग कश्यप को ‘बंदर’ तक कह डाला।एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो ”नो फ़िल्टर नेहा” में गेस्ट के तौर पर आये ऋषि कपूर ने शो में पूछे गए सभी सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। पर जैसे ही नेहा ने रणबीर कपूर की फ्लॉप फ़िल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘जग्गा जासूस’ का जिक्र किया तो ऋषि कपूर झिझक गए।
पर उसके बाद जब उनसे बिना बोले रहा नहीं गया तो उन्होंने बॉम्बे वेलवेट के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और जग्गा जासूस के डायरेक्टर अनुराग बसु को ही खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। ऋषि कपूर ने कहा कि वो इस बात से बिलकुल सहमत हैं कि ये दोनों ही डायरेक्टर्स अच्छा काम कर सकते हैं क्योँकि इन्होने इससे पहले ”गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और ‘बर्फी’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में बनाई हैं पर इन दोनों ने अपनी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती की है बॉम्बे वेलवेट और जग्गा जासूस जैसी घटिया फ़िल्में बना कर।अपने अड़ियल स्वाभाव के लिए मशहूर ऋषि कपूर ने कहा कि ‘मेरे ख्याल से दोनों ही निर्देशक अपनी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही घुस गए थे। दोनों एक फिल्म को एक लिमिट बजट में अच्छा बना सकते हैं। लेकिन जब बहुत बड़ा बजट उनके हाथ में दिया गया तो ”यह बंदर के हाथ में बटेर लगने जैसा था ” और हश्र भी यही हुआ। दोनों ही डायरेक्टर ज्यादा बजट को हैंडल नहीं कर पाए.’ और उन्हें समझ आ गया कि बड़े बजट की फ़िल्में बनाना उनके बस की बात नहीं है।आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऋषि कपूर बेटे रणबीर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के डायरेक्टर अनुराग बसु काफी भला बुरा कह चुके हैं। इससे पहले जब फिल्म रिलीज़ के बाद ही औंधे मुँह गिर गयी थी तो ऋषि कपूर ने कहा था कि ”वो डायरेक्टर नहीं बल्कि एक असफल साइंटिस्ट है ,एक तो फिल्म बनाने में इतना समय लगा दिया और उसके बाद भी इतनी घटिया फिल्म बनाई। और वो फिल्म रिलीज़ से पहले किसी से भी सलाह नहीं लेता है जैसे फिल्म नहीं मानों कोई परमाणु बम बना रहा हो वो।आपको बता दें कि फिल्म ”सांवरिया” से सोनम कपूर के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर की पिछली दो फ़िल्में बॉम्बे वेलवेट और जग्गा जासूस बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म बॉम्बे वेलवेट में रणबीर से साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में थी तो वहीं दूसरी तरफ जग्गा जासूस में रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कपूर लीड रोल में थी।