बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना को अंतिम विदाई देने के लिए मुम्बई के वर्ली में विनोद खन्ना के लिए आखिरी प्रार्थना सभा रखी गई थी। इस मौके पर पूरा बॉलीवुड वहां पहुंचा। लेकिन अभिनेता ऋषि कपूर वहां इस मौके पर गायब दिखे।
ये खबर इसलिए इतना फ़ैल रही है क्यूंकि ये वही ऋषि कपूर हैं जिन्होने विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के दिन ट्वीट कर दुख जताया था कि किस तरह बॉलीवुड के स्टार्स विनोद खन्ना को अंतिम विदाई देंने नही पहुंचे।
विनोद खन्ना के प्रार्थना सभा में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, आमिर खान के अलावा बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा कलाकार वहां पहुंचा, लेकिन इस मौके से खुद ऋषि कपूर वहन पर गायब रहे।
विनोद खन्ना के प्रार्थना सभा में ना तो ऋषि और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य यहां नजर आया। इस मौके पर राजीव कपूर नजर आए। साथ ही विनोद खन्ना के करीबी और बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान भी यहां नही आएं। हालांकि ऋषि ने अपनी उपस्थिति विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के दिन दर्ज कराई थी।
Shameful. Not ONE actor of this generation attended Vinod Khanna's funeral. And that too he has worked with them. Must learn to respect.
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 27, 2017
Why this? Including mine and thereafter.When I die, I must be prepared.None will shoulder me. Very very angry with today's so called stars.
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 27, 2017
Yes it has been expressed earlier on social media my wife and Ranbir are out of the country. Would never had been reason not to be there
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 27, 2017
Angry. Met so many chamcha people last night at Priyanka Chopra's do last night. Few at Vinod's. So fuckn transparent. So angry with them.
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 27, 2017
आपको बता दें कि विनोद खन्ना के पार्थिव शरीर को उनके छोटे बेटे साक्षी खन्ना ने अपने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी थी।