तीसरा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। इस सीरीज का तीसरा वनडे 30 जून को खेला जाना है।

खबर है कि इस अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। यह इच्छा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जताई है। कोहली ने कहा, ‘हम बैठकर टीम में संभावित बदलाव के बारे में फैसला करेंगे। हम एंटिगा जाकर एक बार फिर टीम बनाएंगे और इसमें कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।’

कोहली ने आगे कहा, ‘रहाणे के पास शीर्ष स्तर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता है, लेकिन जब रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो यह हमारे लिए और भी शानदार बात हो जाती है। ऐसे में रहाणे हमारे लिए तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक विकल्प के रूप में हमेशा मौजूद रहते हैं।’ बता दें कि रहाणे ने दूसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए शतकीय पारी खेली।