चंदन प्रभाकर की वापसी के बाद कपिल शर्मा एक राहत की सांस ले रहे हैं। सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने पर अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने भी शो छोड़ दिया था। मगर अब उन्होंने वापसी कर ली है।
वह जल्द कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं। चैनल ने इसका एक प्रोमो भी रिलीज किया है, जिसमें चंदन कपिल शर्मा को एक करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में कपिल चंदन से पूछते हैं, चंदू मेरे दोस्त इतने दिन से तू कहा था? इस पर चंदन कहते हैं, मैं ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था।
चंदन के जवाब पर कपिल कहते हैं ऑस्ट्रेलिया तो हम सब गए हुए थे, इतने में चंदू का जवाब आता है ‘सारे वापस नहीं ना आए’। चंदन का ये जवाब सुन कपिल चुप रह जाते हैं।
एक तरफ जहां चंदू ने शो पर वापसी कर ली है, वहीं अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने अपने कॉम्पिटीटर कृष्णा अभिषेक के साथ ‘द ड्रामा कंपनी’ लेकर आ रहे हैं। इस शो में संकेत भोसले के साथ ही सुदेश लहरी भी लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
Australia se sab kyun nahi aaye vapas? Jaaniye Chandan Prabhakar se #TheKapilSharmaShow mein iss Shanivaar raat 9 baje.Kapil sharma Kiku Sharda Sumona Chakravarti Navjot Singh Sidhu
โพสต์โดย Sony Entertainment Television บน 29 มิถุนายน 2017