जल्दी ही अब आपको सस्ते में और साथ ही ठेले वाले भी WiFi डेटा बेचते हुए नजर आयेंगे। जल्द ही किराना स्टोर से भी आप WiFi डेटा खरीद सकते हैं। दरअसल, सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) ने मास मार्केट पब्लिक डेटा ऑफिस टेक सॉल्यूशन डेवेलप किया है जिसके तहत 50,000 रुपये के अंदर सस्ते वाईफाई सॉल्यूशन प्रोवाइड करने का प्लान है। ये सॉल्यूशन दुकानदारों के लिए होंगे जो वाईफाई बेचेंगे।
पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) एक डिवाइस डिजाइन की गई है जो कोई भी किराना शॉप इस डिवाइस के जरिए 10 रुपये में भी WiFi डेटा वाउचर दे सकते हैं।
यह सर्विस लाइसेंस फ्री इंडस्ट्रियल साइंटिफिक एंड मेडिकल बैंड के तहत मुहैया कराई जाएगी। शुक्रवार को सरकारी टेलीकॉम रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर C-DoTपब्लिक डेटा ऑफिस सॉल्यूशन की शुरुआत करेगी।
C-DoT के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विपिन त्यागी ने एक न्यूज़ वेब पोर्टल में बात चीत के दौरान कहा कि, ‘इसकी शुरुआत मेरठ से की जाएगी और इसके तहत किसी भी ठेले पर इक्विपमेंट लगा कर आस पास वाईफाई सर्विस दी जा सकती है।’.
उन्होंने कहा है कि ठेले के अलावा इस डिवाइस को छोटे दुकानदार और किराना स्टोर में भी रखा जाएगा। वाईफाई यूज करने के लिए ठेले या फिर किराना स्टोर के पास जाना होगा और किसी भी वाईफाई इनेबल डिवाइस में यूजर इंटरनेट यूज कर सकता है। इसके लिए उन्हें वाउचर खरीदना होगा जिसकी कीमत 10 रुपये या इससे कम से शुरू होगी।
C-DoT जल्द की PDO टेक्नॉलॉजी 20 पार्टनर्स को देगा जिसमें HFCL और BHEL जैसी कंपनियां शामिल हैं। C-DoT के मुताबिक सेमी अर्बन या रूरल एरिया में छोटे दुकानदार भी 2.24GHz और 5.8GHz फ्री टू यूज फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल करके डेटा प्रोवाइड करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें रेग्यूलेशन और रेस्ट्रिक्शन के प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा।
इस टेक सॉल्यूशन पैक में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल होंगे जिसके जरिए e-KYC के साथ WiFi ऐक्सेस प्वॉइंट लगाए जाएंगे।
.