केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे 10 अगस्त 2017 को जारी कर सकता है। हालांकि रिजल्ट जारी करने की तारीखों के बारें अधिकारिक रूप से बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बोर्ड ने मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया था। सीबीएसई मेन परीक्षा में फेल हुए छात्रों और कम नंबर प्राप्त करने वाले छात्रों को एक और मौका देती है और इसके लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को करवाया था। 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 24 जुलाई के बीच करवाया गया था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
– सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.nic.in पर जाएं।
– Compartment Results लिंक पर क्लिक करें।
– अगले पेज पर फॉर्म में जरूरी जानकारियां डालें और सब्मिट करें।
– इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।
– ऑरिजिनल मार्कशीट आने तक आप इस मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
यहां पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट-
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम Results.nic.in और Cbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।
इस साल गिरा था 12वीं का रिजल्ट-
इस साल सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का प्रतिशत 2016 के 83.05 प्रतिशत से गिरकर 82 फीसदी हो गया। इस साल 10091 बच्चों ने 95 से 100 फीसदी के बीच अंक हासिल किए गए हैं, जबकि पिछली बार ये आंकड़ा 9351 था। CBSE द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक इस साल 10वीं में 90.95 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे, जबकि 2016 में 96.21 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे।